शहर-राज्य

Delhi metro news: DMRC ने हैदरपुर बादली मोड़ के पास दिल्ली मेट्रो का सबसे ऊंचा कॉरिडोर बनाया

DMRC NEWS: DMRC ने फैज चार की मेट्रो लाइन पर हैदरपुर बादली मोड़ के पास दिल्ली मेट्रो के सबसे उंचे कॉरिडोर का निर्माण किया। यह कॉरिडोर बाहरी रिंग रोड के पास वर्तमान येलो लाइन के ऊपर से 28 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर बनाया गया है। इस कॉरिडोर में खास बात यह है कि कॉरिडोर येलो लाइन के कॉरिडोर के बीच बने सिंगल पिलर के ऊपर तैयार किया गया है। पहले धौला कुआं में पिंक लाइन के कॉरिडोर की ऊंचाई सबसे अधिक थी। धौला कुआं में पिंक लाइन के कॉरिडोर की ऊंचाई 23.6 मीटर आकी गई थी ।जो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के ऊपर से गुजरता है। इस समय दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने हैदरपुर बादली मोड़ के पास सबसे ऊंचा मेट्रो कॉरिडोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

अब बोटेनिकल गार्डन जनकपुरी पश्चिम का हिस्सा मेट्रो का सबसे ऊंचा कॉरिडोर

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कॉरिडोर का निर्माण बेहद चुनौती पूर्ण रहा ।यह कॉरिडोर फेज 4 में निर्माणधीन 29.262 किलोमीटर लंबी जनकपुरी पश्चिम आरके आश्रम मेट्रो लाइन का है यह हिस्सा जो वर्तमान बोटेनिकल गार्डन जनकपुरी पश्चिम की विस्तार परियोजना है।

दिल्ली मेट्रो का सबसे ऊंचा कॉरिडोर अब मजेंटा लाइन का हिस्सा होगा। हैदरपुर बादली मोड़ में पहले से येलो लाइन का स्टेशन बनाया हुआ है। हैदरपुर बादली मोड़ में फेज 4 के मेट्रो कॉरिडोर का प्लेटफार्म भी इस समय स्टेशन के ऊपर बनाया गया है। इसी कारण से बाहरी रिंग रोड के पास 490 मीटर लंबा क्षेत्र येलो लाइन के ऊपरी भाग से गुजर रहा है ।और हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास पिलर नंबर 340 पर मेट्रो कॉरिडोर की ऊंचाई सबसे अधिक है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने बताया कि फैज 4 कॉरिडोर के लिए वर्तमान येलो लाइन के ऊपर स्टील स्पेन डालकर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया है। येलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन व सुरक्षा में व्यवधान न पड़े । इसके लिए इंजीनियरों ने तीन चरणों में सुरक्षित तरीके से निर्माण पूरा किया है।

Related Articles

Back to top button