January 24, 2025

इंदौर में दिवाली सा माहौल, बिक्री इतनी कि कम पड़ा भगवा कपड़ा, बर्तन से लेकर इलेक्‍ट्रानिक, हर बाजार गुलजार

inodre

इंदौर, 12 जनवरी(इ खबर टुडे)। अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए इंदौर में दिवाली जैसा माहौल बन गया है, यह बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। पूजन सामग्री, लाइटिंग, भगवा कपड़े से लेकर मिट्टी के बर्तन और पॉलिशिंग का व्यापार चल पड़ा है। आलम यह है कि काम करने के लिए कर्मचारी कम पड़ गए हैं और व्यापारियों को बाहर से कर्मचारी बुलाना पड़ रहे हैं।

भगवा कपड़ों का दिया गया ऑर्डर
कपड़ा व्यापारियों की माने तो इंदौर में इन दिनों भगवा कपड़ों की ज्यादा मांग है। जिसमें भगवा गमछे, टोपी और भगवा झंडे ज्यादा बिक रहे हैं। मांग इतनी बढ़ गई है शहर में भगवा कपड़ा कम पड़ने लगा है, इसके लिए व्यापारियों ने और भगवा कपड़ों का ऑर्डर दिया है।

राम दरबार और मूर्तियां ज्यादा बिक रही
यही हाल मारोठिया बाजार का भी है, जहां पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हो रही है। दीपक से लेकर पूजा में उपयोग होने वाला हर सामान और सूखे मेवे यहां बिक रहे हैं। इसके साथ ही मारोठिया बाजार से लगे बर्तन बाजार में भी पीतल के बर्तन और राम दरबार और मूर्तियां जमकर बिक रही है। साथ ही पुरानी प्रतिमाओं की पॉलिशिंग का कार्य भी चल पड़ा है।

वहीं इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी इन दिनों गुलजार है,सजावटी इलेक्ट्रॉनिक सामान की मांग में उछाल आया है। जिसमें सीरीज से लेकर लाइटिंग के कई उपकरण शामिल है।

You may have missed