रतलाम

रतलाम / पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में जिला स्तरीय लेटर ऑफ इंटेंट वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

रतलाम, 24 मार्च(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, में जिला स्तरीय लेटर ऑफ इंटेंट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में 15 फरवरी को प्रदेश स्तरीय विशेष भर्ती अभियान एवं जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला अंतर्गत सम्मिलित रूप से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप द्वारा उपलब्ध विभिन्न वेकेंसीज के लिए जिले के विद्यार्थियों का प्रारंभिक स्तर पर चयन किया गया था।

शासन के निर्देशानुसार आज जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए निरंतर उत्कृष्ट प्रयास किए जा रहे हैं, विद्यार्थी इन छोटे अवसरों से ही शुरुआत करें और जीवन में कठिन परिश्रम कर सफलता अर्जित करें।

महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, उन्होंने कई उद्योगपतियों के जीवन के संघर्ष को रेखांकित करते हुए छोटे कार्य से शिखर तक यात्रा का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को जीवन सफलता के लिए ईमानदारी से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक अवसर पर अपनी योग्यता सिद्ध कर करियर के उच्च शिखर को प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी ने प्रदेश में रोजगार प्रदान करने के लिए प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ लेकर अधिक से अधिक ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भावना देशपांडे ने जिले से चयनित 57 विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए, विद्यार्थियों से महाविद्यालय में आयोजित की जाने वाले कार्यक्रम में अधिकतम सहभागिता कर अपने करियर को संवारने के लिए प्रोत्साहित किया।

ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. दिनेश बौरासी स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के उद्देश्य एवं महत्व से अवगत कराया और उन्होंने करियर अवसर मेला एवं प्रदेश स्तरीय ओपन प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित विद्यार्थियों को डीएमसीएफसी समूह की जॉइनिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित चयनित विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साह और प्रसन्नता के साथ लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त किया।

कार्यक्रम में डॉ.वाय.के. मिश्र, डॉ. एस.एस. मौर्य, डॉ. वास्तोष्पति शास्त्री, डॉ. एम.एल. बड्गोत्या, डॉ. ललिता मरमट, प्रो. मंगला चौरागढ़े, डॉ. निशा जैन, डॉ. अमरीश हांडा, प्रो. विजेंद्र सोलंकी, डॉ. रियाज मंसूरी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. दिनेश बौरासी ने किया एवं अतिथियों का आभार डॉ भारती लुणावत ने व्यक्त किया।

Back to top button