December 23, 2024

Thief at home/रतलाम /त्यौहार सर पर ,चोर घर पर ,पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद नहीं थम रही चोरी की वारदाते

thif rtm

रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले में त्यौहार सर पर है ,लेकिन चोरी की वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग के बावजूद चोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है। बीती रात भी चोरो ने तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए करीब 1.5 लाख से अधिक नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया।

जानकारी के अनुसार चोरी की पहली वारदात रियाज गुलाम हुसैन बोहरा के यहां हुई है। लोकेन्द्र भवन कम्पाउंड से लगी बैंक कॉलोनी के मकान में चोर 29-30 अक्टूबर की दरम्यानी रात को बदमाश खिडक़ी के रास्ते से घुसकर ऊपरी मंजिल के कमरे में जा पहुंचा लेकिन परिजनों को आहट तक नहीं हुई। बोहरा के मुताबिक कमरे में रखी आलमारी खोलकर उसमें रखे सारे रुपये चुरा लिए वहीं पर रखा एक बटुआ और दान का गुल्लक भी खाली कर दिया। रुपयों पर हाथसाफ करने के बाद चोर मकान का दरवाजा खोलकर भाग गया। सुबह चार बजे जब रियाज हुसैन की नींद खुली तो मकान का दरवाजा खुला देखा। कमरों में जाकर देखा तो आलमारी भी खुली मिली तब उन्हें चोरी का पता चला। रियाज हुसैन के यहां से तकरीबन 90 हजार रुपए चोरी गए है।

बताया जा रहा है कि इसी कॉलोनी के पास में एक अन्य मकान में चोरों ने चोरी की कोशिश की लेकिन वहां से उन्हें उल्टे पैर भागना पड़ा। यहां रात डेढ़ बजे के लगभग चोरों ने घुसने की कोशिश की। खटपट की आवाज से महिला जाग गई जब उसने गौर से सूना तो पता चला कि उसके यहां कोई दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है तब उसने सजगता से काम लेकर सेंसर सायरन बजा दिया।

सायरन की आवाज सुनते ही चोर वहां से भाग निकले। मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। पता चला है कि चोरों ने यहां घुसने से पहले कैमरे पर कपड़ा डाल दिया था ताकि उनकी हरकत कैमरे में कैद ना हो। फ़िलहाल स्टेशनरोड थाना पुलिस ने रियाज हुसैन बोहरा की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ 457, 380 भादवि में अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी की दूसरी वारदात ताल थाना क्षेत्र हुई है। ताल थाने के गांव करवाखेड़ी रहवासी अठारह वर्षीय अभिषेक गोस्वामी ने वाहन चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक फरियादी की मोबाइक चाहर ट्रामा सेंटर के पास मेनरोड पर खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया। बाइक का पता नहीं चलने पर फरियादी युवक ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ बाइक चोरी के मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाहन चोरी का एक अन्य मामला जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने भी दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक चोरी गई बाइक नयानगर रहवासी विनोद मोतीलाल मालवीय की है। मोबाइक घर के बाहर खड़ी ती कि 26 अक्टूबर की देररात को अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया।

वही चोरी की तीसरी वारदात सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई है। पुलिस ने सोयाबीन चोरी का केस दर्ज किया है। रिपोर्ट अलकापुरी रतलाम रहवासी विजय पिता पन्नालाल खंडेवाल ने दर्ज कराई है। फरियादी के मुताबकि धामनोद में पंचेड़ रोड पर पाली हाउस के सामने से अज्ञात व्यक्ति 24-26 अक्टूबर के दरम्यान तकरीबन दस क्विंटल सोयाबीन चुरा ले गया। चोरी गई सोयाबीन तकरीबन 50 हजार कीमत की बताई जा रही है।

इसी तरह चोरी की एक और वारदात रावटी के गुर्जर मोहल्ला रहवासी हरिशंकर पिता पन्नालाल चौहान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी की रावटी में ही सेन्ट्रल बैंक के सामने कपड़े की दुकान है। कल दोपहर को अज्ञात महिला चौहान की दुकान से कपड़े चुरा ले गए। चोरी गए कपड़े उन्नीस हजार कीमत के बताए जा रहे है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात महिला दुकान से आठ टीशर्ट, चार शर्ट के अलावा एक प्लास्टिक पैकेट जिसमें तीन टीशर्ट और एक शर्ट का सेट सहित पांच जिन्स चुरा ले गई। दुकानदार ने कपड़े चुराने वाली महिला की तलाश भी की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds