mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

कान्वेंट स्कूल के पीछे दरगाह के बाथरूम में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

रतलाम,09 मई(इ खबर टुडे)। रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाना क्षैत्र में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। कान्वेंट स्कूल के पीछे खुदा सैय्यद दरगाह के बाथरूम में एक युवक मृत अवस्था में मिला। रहवासियों ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रहवासियों ने बताया कि मंगलवार सुबह डोसीगांव निवासी रज्जाक नामक 30 वर्षीय युवक कान्वेंट स्कूल के पीछे खुदा सैय्यद की दरगाह परिसर में नहाने आया था। काफी समय गुजरने के बाद भी रज्जाक बाथरूम से बाहर नहीं आया तो शंका होने पर रहवासियों ने पुलिस को सुचना दी। सूचना पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर बाथरूम का दरवाजा तोडा तो युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। युवक की संदिग्ध मौत के मामले में मर्ग कायम कर जाँच प्रारम्भ की गई है।

Back to top button