December 24, 2024

भव्य शोभायात्रा और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई दशा माता की प्राण प्रतिष्ठा,कांग्रेस नेता मयंक जाट बने मुख्य यजमान

sh yatra2

रतलाम,09 जुलाई(इ खबर टुडे)। जवाहर व्यामशाला के समीप पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य समारोह के रूप में दशा माता की मूर्ति की स्थापना की गई । जिसके मुख्य यजमान के रूप में मयंक जाट ने सपत्नीक यज्ञ हवन पूजन करके धर्म लाभ लिया , वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन में आहुति देने के पश्चात दशा माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करने से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

शोभायात्रा में माता बहनों द्वारा सर पर कलश धारण किया हुआ था तत्पश्चात समाजसेवी दौलत जाट पहलवान के साथ जन समुदाय चल रहा था वही उनके पीछे महादेव की विशाल प्रतिमा विराजित थी तत्पश्चात अश्व रथ में दशा माता की मूर्ति विराजित कार्य भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा मार्ग में पुष्प वर्षा एवं आरती पूजन कर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर पिपलेश्वर महादेव समिति जवाहर व्यायामशाला एवं अंबर परिवार के सदस्य गण मौजूद रहे । दशा माता प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण का तीन दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन दौलत जाट पहलवान ,अंबर परिवार तथा मंदिर परिवार जनो द्वारा आयोजित किया गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds