धराड में सांसद के घेराव मामले में जयस नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज,कुछ नेता पुलिस गिरफ्त में
रतलाम,15 नवंबर( इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम धराड में सांसद और विधायक के काफिले का घेराव करने और पथराव कर कलेक्टर के गनमेन को घायल करने के मामले में जयस नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जयस के कुछ नेताओं को राउण्ड अप भी कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि धराड में हुई घटना के मामले में जयस नेताओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने,शासकीय कर्मचारी को क्षति पंहुचाने और सार्वजनिक रास्ता रोकने इत्यादि की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में जयस के कुछ नेताओं को राउण्ड अप कर लिया गया है। बुधवार सुबह तक घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हांलाकि बिलपांक थाने से देर रात तक आरोपियों के नाम स्पष्ट नहीं हो सके थे। बिलपांक थाने के पुलिस सूत्रों के मुताबिक देर रात तक प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्यवाही जारी थी।