December 26, 2024

corona vaccine/प्रदेश COVID-19 टीकाकरण के लिये तैयार : 16 जनवरी को होगी शुरूआत

560709-coronavirus-vaccine

भोपाल,13 जनवरी (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश COVID-19 टीकाकरण अभियान को सफलता से लागू करने के लिये पूरी तरह से तैयार है और COVID-19 टीकाकरण के सभी प्रमुख तत्वों पर काम कर रहा है। इसमें शासन और समीक्षा तंत्र, प्रशिक्षण, कोल्ड चेन और वैक्सीन लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, COWIN पोर्टल, सत्र की योजना, AEFI प्रबंधन और संचार शामिल है।

मध्यप्रदेश 16 जनवरी से 3 लाख 31 हजार शासकीय और लगभग 85 हजार निजी क्षेत्र के, कुल 4 लाख 16 हजार स्वास्थ्य देशभाल प्रदाताओं का टीकाकरण करने जा रहा है। ये स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता 3608 राज्य और केन्द्रीय मंत्रालयों के स्वास्थ्य संस्थानों और संबद्ध आउटरीच क्षेत्र तथा 7780 निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।


ड्राई रन अपडेट

भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य ने 2 जनवरी को राजधानी भोपाल और 8 जनवरी को सभी 51 जिलों में सफल ड्राई रन किया था। सार्वजनिक और निजी सुविधाओं में 153 सत्र स्थल पर ड्राई रन का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण

राज्य ने COWIN मॉड्यूल और परिचालन दिशा-निर्देशों पर सभी जिलों को प्रशिक्षित किया है। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज और प्रेक्टिशनर्स की ट्रेनिंग और मीडिया ओरिएंटेशन भी किया जा रहा है। जिला-स्तर पर सभी कैस्केड प्रशिक्षण भी पूरे हो चुके हैं। ब्लॉक-स्तर पर सभी ब्लॉकों ने वैक्सीनेटर और COWIN मॉड्यूल पर प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।

कोल्ड चेन ओर वैक्सीन लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट

राज्य ने विस्तृत कोल्ड-चेन भंडारण क्षमता का मूल्यांकन किया है। रूटीन टीकाकरण टीकों के अलावा राज्य, मंडल, जिला और उप-जिला स्टोरों में 4 करोड़ 2 लाख COVID-19 खुराक भंडारण क्षमता प्राक्कलित की है। राज्य ने भारत सरकार से 311 अतिरिक्त आइस लाइनेड रेफ्रिजरेटर (ILR) तथा 86 डीप फ्रीजर्स (DF) प्राप्त किये हैं। COVID-19 टीकाकरण की माँग को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को ये उपकरण वितरित किये हैं।

राज्य-स्तर के स्टोर- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में वैक्सीन प्राप्त करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर सभी जिला टीका स्टोर में इन्हें ले जाने की योजना पूरी हो गई है। कोल्ड-चेन स्पेस को बहाल करने के लिये मरम्मत अभियान अक्टूबर-2020 में शुरू किया गया था। अब तक कुल 122 उपकरणों की मरम्मत की जा चुकी है। राज्य में उपकरण खराबी की दर केवल 0.6 प्रतिशत है। सीरिंज, वैक्सीन कॅरियर और अन्य लॉजिस्टिक्स के भंडारण के लिये पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करने के लिये शुष्क स्थान का आकलन किया गया है।

COWIN पोर्टल

राज्य ने 3608 शासकीय स्वास्थ्य सुविधाओं और 7,780 निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में COWIN पोर्टल पर 4 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स (> 100% HCW लक्ष्य) को पंजीकृत किया है। COVID-19 टीकाकरण के लिये COWIN पोर्टल पर 28 हजार 365 वैक्सीनेटर पंजीकृत किये गये हैं। लाभार्थी पंजीकरण और ट्रेकिंग, सत्र की योजना, सत्र संचालन, टीका एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, प्रतिकूल घटना की रिपोर्टिंग, मॉनीटरिंग के लिये डेटा एनालिटिक्स/डेशबोर्ड, कोविन पोर्टल की मदद से किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds