November 24, 2024

कोर्ट को किले में तब्दील कर हुई जयस नेताओं की कोर्ट पेशी,गुरुवार को फिर करेंगे पेश (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,16 नवंबर (इ खबरटुडे)। सांसद और विधायक के काफिले का घेराव कर पथराव करने वाले जयस नेताओं की कोर्ट में पेशी के लिए कोर्ट को आज किले में तब्दील कर दिया गया था। सुबह से ही पूरे कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था। कोर्ट में जयस नेताओं की पेशी के बाद उन्हे गुरुवार तक के लिए जेल भेज दिया गया। जयस नेताओं को गुरुवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मंगलवार को धराड में सांसद गुमान सिंह डामोर और विधायक दिलीप मकवाना का घेराव करने और पथराव कर कलेक्टर के गनमेन को घायल करने के मामले में बीती देर रात गनमेन संदीप चंदेल की शिकायत पर जयस नेताओं के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के साथ साथ शासकीय कार्य में बाधा डालना,शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करना,सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने आदि की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने रात से ही जयस नेताओं की धरपकड प्रारंभ कर दी थी।

गिरफ्तार जयस नेताओं को आज जिला न्यायालय में पेश किया जाना था। जयस के विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन ने आज सुबह से ही जिला न्यायालय परिसर को किले में तब्दील कर दिया था। अम्बेडकर तिराहे से लगाकर कान्वेन्ट तिराहे तक की पूरी सडक पर बेरिकेटिंग लगाकर आवागमन रोक दिया गया था। इस रास्ते पर केवल उन्हे जाने दिया जा रहा था,जिनके पास उचित कारण था। पूरे इलाके में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया था। एसपी अभिषेक तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद थे और उन्होने खुद सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। न्यायालय परिसर में पुलिस बंदोबस्त के लिए जिले के अन्य स्थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया था।

न्यायालय परिसर को सुबह से किले में तब्दील कर दिया गया था,लेकिन जयस के गिरफ्तार नेताओं को दोपहर साढे तीन बजे न्यायालय में लाया गया। जयस नेताओं डा.अभय ओहरी,डा.आनन्द राय,अनिल निनामा,विलेश खराडी और गोपाल वाघेला को एससीएसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश डीएस चौहान के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्तों की ओर से उपस्थित हुए वकीलों ने जब अभियुक्तों की जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किए,तब शासकीय विशेष लोक अभियोजक नीरज सक्सेना की ओर से यह आपत्ति प्रस्तुत की गई कि एससीएसटी एक्ट के मामलों में जमानत आवेदन पर सुनवाई के पहले फरियादी को सूचना दी जाना आïवश्यक है। विशेष लोक अभियोजक की इस आपत्ति पर प्रकरण के फरियादी संदीप चंदेल को सूचना पत्र देकर गुरुवार का दिन सुनवाई के लिए नियत किया गया है। चूंकि प्रकरण की अग्र्रिम कार्यवाही गुरुवार को होना है,इसलिए पांचों जयस नेताओं को कल तक के लिए जेल भेज दिया गया है। प्रकरण में अब अगली सुनवाई गुरुवार को होगी और तब अभियुक्तों को पुलिस रिमाण्ड पर दिए जाने का निर्णय होगा।

You may have missed