January 23, 2025

Corona virus/बीते 24 घंटे में 68020 नए केस, 291 लोगों की मौत

corona death

नई दिल्ली,29 मार्च (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति एक बार फिर बिगड़ती हुई नजर आ रही है। संक्रमण के नए मामलों के कारण कोरोना बीमारी के कारण रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो देशभर में 68020 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं इन दौरान 291 लोगों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह ये आंकडे़े जारी किए हैं। गौरतलब है कि साल 2021 में 20 मार्च रविवार को पहली बार एक दिन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 63000 से ज्यादा नए संक्रमित केस मिले थे। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार 18वें दिन भी वृद्धि दर्ज की गई। महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है और बढ़ते खतरे से बीच रविवार को मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए।

उद्धव ठाकरे बोले, फिर लगा देंगे लॉकडाउन
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ अधिकारियों और कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक में सख्त संदेश देते हुए कहा कि यदि कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के लिए तैयार रहना चाहिए। गौरतलब है कि फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने सभी पाबंदियों को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। फिलहाल मुंबई में 5 या उससे अधिक संक्रमित पाए जाने पर सोसायटियों को सील किया जा रहा है।

देश के इन सात राज्यों में स्थिति ज्यादा खराब
देश के 7 राज्यों में महामारी की स्थिति ज्यादा खराब है। ये राज्य हैं-महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु। बीते 24 घंटों के दौरान पाए गए कुल नए संक्रमितों में से 81.46 फीसद इन्हीं राज्यों से हैं।

गौरतलब है कि देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,61,6552 हो गया है। 28,739 लोग पूरी तरह से संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और इसके साथ ही अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 23 हजार से ज्यादा हो गई है।

You may have missed