mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Corona update Wednesday बुधवार को भी मिले एक सौ चालीस कोरोना पाजिटिव,एक पुलिस अधिकारी समेत चार ने जान गंवाई

रतलाम,14 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना की दूसरी लहर थमने के कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैैं। बुधवार को जहां एक सौ चालीस के करीब नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैैं वहीं एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड दिया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,गुरुवार को करीब साढे आठ सौ प्रभावितों के सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से एक सौ चालीस लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। वहीं चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पुलिस के अनुविभागीय स्तर के अधिकारी भी शामिल है।

लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलते जाने से स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराने लगी है। मेडीकल कालेज मरीजों से पूरी तरह भर गया है। नए भर्ती होने वाले मरीजों को बिस्तर के लिए लम्बा इंतजार करना पड रहा है।

Back to top button