December 24, 2024

Corona infection active/कोरोना नहीं छोड़ रहा पीछा, फिर आए 2685 नए केस, 33 मरीजों की मौत से हड़कंप

corona

नई दिल्ली,28मई(इ खबर टुडे)।कोरोना महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मंकीपॉक्स के खौफ के बीच भारत से खबर है कि यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,685 नए मरीज सामने आए हैं। यह एक दिन पहले की संख्या से 494 मरीज अधिक है। इस दौरान 33 मरीजों की मौत भी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4,31,50,215 हो गई है। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 16,308 हो गए। वहीं महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,24,572 हो गई है।

इससे पहले शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 15 हजार को पार कर गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,710 मामले मिले थे और 14 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 12 मौतें अकेले केरल से थे। इस दौरान सक्रिय मामलों में 400 की वृद्धि दर्ज की गई थी और इनकी संख्या बढ़कर 15,814 हो गई थी।

मरीजों के उबरने की दर 98.75 प्रतिशत और मृत्युदर 1.22 प्रतिशत पर बरकरार है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.52 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन कुल 193 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 101 करोड़ पहली, 88.64 करोड़ दूसरी और 3.29 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds