May 3, 2024

Tongue slip: कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मोदी को कहा- ‘पट्ठा’, जिन्ना को कहा- ‘साहब’

मंदसौर,27मई(इ खबर टुडे)। अपने विवादित बयानों के लिए पहचान रखने वाले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा की जुबान फिर फिसल गई है। मंदसौर में महंगाई और अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पट्ठा’ और मोहम्मद अली जिन्ना को ‘जिन्ना साहब’ कहकर संबोधित किया। इस पर भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने पलटवार किया है।

सज्जन सिंह वर्मा और विवादों का चोली-दामन का साथ है। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर सपा से राज्यसभा सीट का नामांकन भरने वाले कपिल सिब्बल के लिए अनर्गल बयानबाजी की थी। मंदसौर में वर्मा ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस ने अहम योगदान दिया है। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और जिन्ना साहब ने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। वहीं, आरएसएस के नेताओं ने अंग्रेजों का साथ दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि ‘यह पट्ठा आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। इसके बाप-दादाओं ने किसी भी स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया होगा। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरों के छक्के छुड़ाए और आजादी दिलाई।’

वर्मा के इस पर बयान पर मंदसौर के भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि आतंकी को ओसामा जी और देश तोड़ने वाले को जिन्ना साहब बोलने वाले दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा ने अपना गौत्र और पता बता दिया है। कांग्रेस में अब ऐसे ही लोग बचे हैं। इन्हें इतिहास का जरा भी पता नहीं है। ये लोग जिन्ना को साहब बोल रहे हैं, तो क्या उन्होंने आपस में बैठकर बंटवारा पहले ही कर लिया था। कांग्रेस के जो लोग राष्ट्र को समझते थे, वो तो निकल लिए। कुछ और निकलने की तैयारी में हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds