January 23, 2025

शराब के नशे में धुत सगे भाईयों में विवाद,छोटे भाई को पीट पीट कर मार डाला बडे भाई ने,हत्यारा भाई गिरफ्तार

police

रतलाम,31 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले के ताल थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत बडे भाई ने छोटे भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,घटना सोमवार रात करीब साढे नौ बजे की है,जब ताल थानान्तर्गत ग्र्राम नेगरुन निवासी श्रवण पिता कारूलाल गायरी 27 का शराब के नशे में अपने छोटे भाई सत्यनारायण 25 से विवाद हुआ। दोनो ही भाई शराब के नशे में धुत थे। देखते ही देखते विवाद बढ गया और बडे भाई श्रवण ने अपने छोटे भाई सत्यनारायण की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार दोनो भाईयों में अक्सर विवाद होता रहता था,लेकिन नौबत हत्या तक जा पंहुची। पुलिस ने आरोपी श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed