November 23, 2024

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले में कंट्रोल रुम स्थापित

रतलाम,13मार्च(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने हेतु मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के दृष्टिगत कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर पूरे जिले में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं।

नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रुम के प्रभारी उपस्वच्छता पर्यवेक्षक जय उपाध्याय (मो.नं. 9644520762 को बनाया गया है। सहायक के रुप में चन्दरसिंह पंवार (मो.नं. 9893052158) तथा योगेन्द्र अधिकारी (मो.नं. 9179748258) रहेंगे।

जनपद पंचायत रतलाम में जनपद स्तरीय कंट्रोल रुम की स्थापना की जाकर 9 मार्च से 22 मार्च तक पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत एम.एल. चौहान (मो.न. 9754246121) को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

साथ ही कर्मचारी बीरबलसिंह जाटव (मो.नं. 9977581748) द्वारा ग्राम आलनिया, अम्बोदिया, अमलेटा, बदनारा, बडौदा, बडोदिया, बाजेडा, बम्बोरी, बांगरोद, बंजली, बरबोदना, भदवासा, भारोडा, भाटी बडोदिया, बिबडौद, बिलपांक, बिरमावल, बोदिना, चौराना, दन्तोडिया, डेलनपुर, दिवेल, धमोत्तर, धानासुता तथा धराड ग्राम पंचायतों से जानकारी संकलित कर कंट्रोल रुम प्रभारी को प्रस्तुत करेंगे। श्री संतोष खोईवाल (मो.नं.) 9691357887 द्वारा ढिकवा, धोलका, धौंसवाल, घटला, गोपालपुरा, गुणावद, हरथली, हतनारा, ईसरथुनी, इटावा माताजी, इटावाखुर्द, जडवासाकला, जडवासाखुर्द, जामथुन, जमुनिया, झरखेडी, जुलवानिया, कलमोडा, कमेड, काण्डरवासा, कनेरी, करमदी, खोखरा तथा कोटडी की जानकारी देंगे।

अमित गीते (मो.नं. 9009571847 द्वारा ग्राम कुआंझागर, लालगुवाडी, लपटिया, लुनेरा, मलवासा, मांगरोल, मऊ, मेवासा, मोरदा, मोरनी, मूंदडी, मथुरी, नगरा, नलकुई, नौगांवा जागीरा, नौगांवाकला, नायन, नेगडदा, पलास, पलदुना, पलसोडा, पलसोडी, पंचेड तथा पीपलखूंटा की जानकारी कंट्रोल रुम पर देंगे। श्री विनोदसिंह राठौड (मो.नं. 9993115416) द्वारा ग्राम पिपलौदी, प्रीतमनगर, राजपुरा, रामपुरिया, रत्तागढखेडा, रुघनाथगढ, सागोद, सालाखेडी, सनावदा, सरवड, सरवनी जागीर, सेजावता, सेमलिया, सेवरिया, शिवपुर, सिखेडी, सिमलावदा, सिमलावदाखुर्द, सिनोद, सुजलाना, तीतरी, उमरथाना, उमरन तथा उसरगार की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा।

जनपद पंचायत रतलाम में स्थापित कंट्रोल रुम के लिए 9 मार्च से 22 मार्च तक एडीईओ सुशील आर्य (मो.नं. 9826819904) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जनपद पंचायत सैलाना में स्थापित कंट्रोल रुम पर 9 मार्च से 22 मार्च तक अमरचन्द्र माली (मो.नं. 7049086479) तथा श्रीमती मेरी मावी प्रातः 8.00 से सायं 5.30 बजे तक एवं श्री चन्द्रभान कलपुरिया (मो.नं. 9977945330) व चन्द्रेश ठक्कर प्रातः 10.30 से रात 8.00 बजे तक कार्यरत रहेंगे। कंट्रोल रुम अवकाश के दिनों में भी चालू रहेगा।

जनपद पंचायत बाजना में स्थापित कंट्रोल रुम पर 9 मार्च से 22 मार्च तक आंगनवाडी सुपरवाईजर श्रीमती अनिता राठौर (मो.नं. 9907513089), श्रीमती ऋतु डाबर (मो.नं. 8770415133), श्रीमती एहतेशाम अंसारी (मो.नं. 9752853252), श्रीमती हबीबनुर पठान (मो.नं. 9993998908) दिनेश चरपोटा (मो.नं. 8827071700) तथा गुलाबसिंह डामर (मो.नं. 9109385770) प्रातः 8.00 से रात्रि 8.00 बजे तक केम्प प्रारम्भ करने की जानकारी, प्रतिदिन निर्धारित प्रारुप में नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी सैलाना को प्रस्तुत करेंगे।

जनपद पंचायत पिपलौदा में स्थापित कंट्रोल रुम पर 9 मार्च से 22 मार्च तक नोडल महिला बाल विकास विभाग पिपलौदा श्रीमती हेमलता माकल (मो.नं. 9826556554), सुपरवाईजर श्रीमती प्रेरणा चौहान (मो.नं. 9425486930), श्रीमती भारतीय सोनी (मो.नं. 9630640020), श्रीमती सरोज पुरोहित (मो.नं. 9179288140) तथा श्रीमती सुनीता नरेश (मो.नं. 7024347106) प्रातः 8.00 से रात्रि 8.00 बजे तक केम्प प्रारम्भ करने की जानकारी, प्रतिदिन निर्धारित प्रारुप में नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी सैलाना को प्रस्तुत करेंगे।

You may have missed