January 23, 2025

कांग्रेस ने चार सीटों पर बदले प्रत्‍याशी,जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को दिया टिकट

CONGRESS LOGO

इंदौर/रतलाम 25 अक्टूबर (इ खबर टुडे)।। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई प्रत्याशियों की सूची को कांग्रेस ने फिर अपडेट करते हुए चार सीटों पर प्रत्याशियों को बदला है। बता दे कि इन सीटों पर पूर्व में घोषित प्रत्‍याशियों का लगातार विरोध हो रहा था। जिसके बाद पार्टी ने इन सीटों पर दोबारा मंथन किया और चार सीटों पर चेहरे बदले हैं।

इन सीटों पर बदले प्रत्‍याशी
सुमावली से अजय सिंह कुशवार को टिकट दिया है, पहले इनके स्थान पर कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया गया था। पिपरिया से वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया गया, यहां से पहले गुरुचरण खरे को टिकट दिया गया था। बड़नगर से मुरली मोरवाल को टिकट दिया गया, यहां पहले राजेंद्र सिंह सोलंकी को कांग्रेस ने टिकट दिया था। जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया यहां पहले हिम्मत श्रीमाल उम्मीदवार बनाए गए थे।

इन सीटों पर भी बदले प्रत्‍याशी
गौरतलब है कि कांग्रेस की दूसरी सूची में पार्टी ने तीन सीटों पर भी प्रत्‍याशियों को बदला गया था। पहली सूची में जो तीन प्रत्याशी घोषित किए गए, उनके टिकट बदले गए हैं। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, गोटेगांव में शेखर चौधरी की जगह नर्मदा प्रसाद प्रजापति यथावत और पिछोर से शैलेंद्र सिंह का टिकट काटकर अरविंद सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया गया है।

इन सीटों पर फंसा पेंच
अब तक कांग्रेस 7 सीटों पर प्रत्‍याशियों को बदल चुकी है, बावजूद इसके अभी भी शिवपुरी और आमला सीट पर पेंच फंसा हुआ है। शिवपुरी में पार्टी ने केपी सिंह को टिकट दिया है। यहां भाजपा से कांग्रेस में आए वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट देने की चर्चा थी। वहीं केपी सिंह को टिकट मिलने के बाद से ही रघुवंशी समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। ऐसे में अटकले हैं कि इस सीट पर भी पार्टी कोई फैसला ले सकती है।

आमला पर कोई निर्णय नहीं
कांग्रेस की इस सूची में बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। यहां से कांग्रेस ने मनोज मल्वे को प्रत्‍याशी बनाया। यह सीट इसलिए भी खास है, क्‍योंकि यहां से डिप्‍टी कलेक्‍टर निशा बांगरे भी चुनाव लड़ना चाहती थी और चर्चा भी थी कि इस सीट से कांग्रेस बांगरे को टिकट भी दे सकती है, लेकिन पिछली सूची में कांग्रेस ने मनोज मल्वे को प्रत्‍याशी बना दिया।

You may have missed