May 3, 2024

Allegation : इवीएम स्ट्रांग रुम की सील टूटने का आरोप कांग्रेस ने किया हंगामा,प्रशासन ने नकारे आरोप,इवीएम पूर्णत: सुरक्षित(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,16 जुलाई (इ खबरटुडे)। स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में बनाए गए इवीएम स्ट्रांग रुम की सील टूटने के आरोप को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आज जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के आरोपो के बाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और निर्वाचन प्रेक्षक भी मौके पर पंहुचे। जिला प्रशासन ने दोनो दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी के बाद सील टूटने के आरोपों को नकारते हुए इवीएम को पूर्णत: सुरक्षित बताया।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम निर्वाचन के बाद इवीएम को मतगणना स्थल शा.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रुम में रखा गया है और स्ट्रांग रुम को सील किया गया है। आज दोपहर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कालेज पंहुचकर स्ट्रांग रुम की सील टूटने के आरोप लगाए। उन्होने मीडीया की मौजूदगी में एक दो दरवाजों की टूटी हुई सील भी दिखाई।

कांग्रेस नेताओं के आरोप के बाद जिला कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी अन्य वरिष्ट अधिकारियों के साथ मौके पर पंहुचे। निर्वाचन प्रेक्षक अशोक भार्गव भी स्ट्रांग रुम पंहुच गए। प्रशासन ने भाजपा के प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलवाया। कालेज में कांग्रेस के नेता पारस सकलेचा,कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय इत्यादि पंहुच गए थे। प्रशासन ने तमाम नेताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि जिन स्थानों पर इवीएम रखी गई है,वहां कोई सील नहीं टूटी है और इवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है। कालेज के पिछली तरफ किसी दरवाजे की सील टूटी हुई बताई गई थी,परन्तु इस दरवाजे का इवीएम की सुरक्षा से कोई सीधा ताल्लुक नहीं है।

भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस नेता पारस सकलेचा सिर्फ अफवाहे फैलाने का काम करते है। निर्वाचन प्रेक्षक और जिला कलेक्टर की उपस्थिति में सभी ने स्ट्रंगरुम का निरीक्षण किया है और वहां किसी प्रकार की कोई सील टूटी हुई नहीं है। सारी इवीएम पूर्णत: सुरक्षित है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds