November 23, 2024

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बाजना में पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत,बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया

रतलाम,28 जून (इ खबर टुडे )।आगामी 1 जुलाई को जिले की बाजना जनपद पंचायत क्षेत्र में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी बाजना पहुंचे। बाजना में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने भी निर्वाचन संबंधी आवश्यक सावधानियां की जानकारी बैठक में दी। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार रूपाली जैन, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री अल्फिया खान तथा निर्वाचन में तैनात किए गए पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जनपद क्षेत्र में स्थापित मतदान केंद्रों पर समुचित तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गई। निर्धारित रूट्स तथा गठित मतदान दलों के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्धारित समय सीमा में मतदान कार्य संपन्न कराने हेतु माइक्रो लेवल पर जानकारी दी।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाना चाहिए, इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से सभी मतदान दल कार्य करेंगे। अनावश्यक देरी नहीं होगी, देर शाम तक लंबी लाइनें नहीं लगे। इसके अलावा मतदान पश्चात मतदान सामग्री जमा किए जाने हेतु स्थल पर आवश्यक तैयारियों के संबंध में भी कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मतदान कार्य द्रुतगति से संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक टिप्स मतदान दलों को दिए। सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने भी जरूरी जानकारियों से मतदान दलों को अवगत कराया। बैठक पश्चात कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बाजना में मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया।

You may have missed