January 27, 2025

Surprise Inspection : कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने किया आलोट में कार्यालयो का औचक निरीक्षण

Collector_Nirikshan

रतलाम 05 जनवरी(इ खबर टुडे)। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार शुक्रवार को आलोट पहुंचे। कलेक्टर ने आलोट में एसडीएम, तहसील तथा जनपद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सुनील जायसवाल भी साथ थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा कार्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था तथा कार्य संधारण देखा गया। राजस्व न्यायालय में प्रकरणों के निपटान की प्रक्रिया से अवगत हुए। राजस्व प्रकरणों की फाइल समय सीमावार देखी, निर्देशित किया कि कोई भी प्रकरण लंबे समय तक लंबित नहीं रहे। समय सीमा में राजस्व प्रकरणों का निपटारा राजस्व अधिकारी द्वारा किया जाए। कलेक्टर ने इस दौरान मनुनिया महादेव मंदिर में भी दर्शन किए।

You may have missed