वन अधिकार अधिनियम में प्रगति नहीं आने पर कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को नोटिस जारी
रतलाम, 24सितंबर(इ खबर टुडे)।वन अधिकार अधिनियम के तहत दावों के निराकरण में रूचि नहीं लेने, अपेक्षित प्रगति नहीं आने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के उप वनमंडल अधिकारी आई.बी. गुप्ता तथा जनपद पंचायत आलोट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
आर.के. वक्तारिया, जनपद पंचायत जावरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमेंद्र गोविंद, जनपद पंचायत सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय, जनपद पंचायत बाजना-पिपलोदा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान तथा जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपाल सिंह करजरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
कलेक्टर द्वारा विगत दिनों समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया था कि 15 दिवस में वनाधिकार दावों का निराकरण किया जाए परंतु 2 माह बीत जाने के पश्चात भी उपरोक्त अधिकारियों द्वारा दावों के निराकरण में रुचि नहीं ली गई और अपेक्षित प्रगति प्राप्त नहीं की गई, अतः अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।