December 28, 2024

Public service campaign : मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को लेकर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

Collector Meeting_1

रतलाम,08 सितम्बर (इ खबरटुडे)। राज्य शासन द्वारा आगामी 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के जिले में गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा ली जा रही बैठकों में उक्त अभियान के संबंध में सभी अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है एवं क्रियान्वयन के लिए तैयारी के निर्देश दिए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान संचालित कर भारत शासन तथा राज्य शासन के चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करके योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाया जाएगा ताकि कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे।

अधिकारियों को अभियान के प्रभावी सुव्यवस्थित एवं समय पर क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अभियान का नाम मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान है। संपूर्ण जिले में संचालित किया जाएगा। नेतृत्व कलेक्टर करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया से चर्चा करके उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए जिले में अभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

जिले में चिन्हित योजनाओ का लाभ लेने से छूटे गए हितग्राहियों की पहचान हेतु प्रत्येक ग्राम एवं शहरी वार्ड में सर्वे दल बनाकर भेजे जाएंगे। सर्वे दल घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन कर गैप की पहचान करेंगे। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अन्तर्गत कार्य करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सर्वे दल के सदस्यों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संचालन तथा पोर्टल पर एंट्री का प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया जाएगा।

17 सितम्बर से 31 अक्टूबर के मध्य जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रत्येक शहरी वार्ड स्तर पर दो शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के आयोजन की तिथि एवं स्थान आदि के सम्बन्ध में जिले के प्रभारी मंत्री से परामर्श कर अंतिम निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds