November 13, 2024

रतलाम / लाइट हाउस घोषित हुआ सीएम राइज विनोबा स्कूल

रतलाम, 18 मई(इ खबर टुडे)। रतलाम नगर के सीएम राइज विनोबा स्कूल को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लाइट हाउस के रूप में चिन्हित करके अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया है। विगत दिवस भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुक्त लोक शिक्षण सुश्री शिल्पा गुप्ता ने विद्यालय के उपप्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर और प्रधान अध्यापिका सीमा चौहान को लाइट हाउस का स्मृति चिन्ह भेंट किया। म.प्र. के 274 सीएम राइज स्कूल्स में से कुछ पैरामीटर्स के आधार पर 68 विद्यालय लाइट हाउस के रूप में चयन किये गए है।

विद्यालय की प्राचार्य सुश्री संध्या वोरा के अनुसार लाइट हाउस विद्यालय के माध्यम से गुणवत्ता और निरंतरता की श्रेष्ठ शिक्षण परम्परा को अन्य विद्यालयों तक भी ले जाया जाएगा। उपप्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि विद्यालय में आने वाले समय में अन्य शासकीय विद्यालयों के लिए सीखने-सीखाने की एक प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें स्कूल प्रैक्टिसेज, टीम बिल्डिंग प्रोसेस, एकेडमिक उन्नयन, स्टैक होल्डर की भागीदारी सहित सभी विद्यालय से जुड़े विषय रहेंगे। स्मरणीय है कि सीएम राइज विनोबा रतलाम का एकमात्र शासकीय विद्यालय है जहां अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में कक्षा 1 से 12 तक की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।

विद्यालय के परीक्षा परिणाम, अन्य गतिविधियों में सफल भागीदारी सहित शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम अनुकरणीय है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, सहायक संचालक राहुल मंडलोई, योजना अधिकारी जितेंद्र जोशी आदि ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।

You may have missed

This will close in 0 seconds