November 18, 2024

CM पद की आज शपथ लेंगे योगी, मोदी-शाह समेत कई मुख्यमंत्री होंगे शामिल

लखनऊ,19 मार्च(इ खबरटुडे)।योगी आदित्यनाथ रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और द‍िनेश शर्मा समेत कैबिनेट के सहयोगी दोपहर 2.15 बजे कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ लेंगे। समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। यहां बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सभी सीएम को भी बुलाया गया है। चंद्रबाबू नायडू, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर के सीएम भी आएंगे। बता दें, 7 दिनों के सस्पेंस के बाद शनिवार को यूपी के सीएम के नाम का एलान हुआ था।

ऐसे तय हुए दो डिप्टी सीएम
बीजेपी विधायक दल की मीटिंग खत्म होने के बाद पार्टी के सेंट्रल ऑब्जर्वर वेंकैया नायडू ने कहा, “विधायक दल की मीटिंग में सुरेश खन्ना ने आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा। दूसरों से भी पूछा गया कि क्या कोई किसी और के नाम का प्रस्ताव रखना चाहता है। लेकिन योगी का नाम सामने आते ही सभी ने खड़े होकर प्रस्ताव का समर्थन किया।”

योगी ने कहा कि यूपी बड़ा प्रदेश है, इसलिए मुझे दो सहयोगियों की जरूरत होगी। अमित शाह जी से बात करने के बाद पार्टी ने तय किया कि योगी जी को सहयोग देने के लिए केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।”बता दें कि चुनाव नतीजे आने के बाद राजनाथ सिंह से लेकर मनोज सिन्हा, केशव प्रसाद माैर्या और सिद्धार्थनाथ सिंह सीएम पद की दौड़ में थे। लेकिन सात दिन में सभी दौड़ से बाहर हो गए।

You may have missed