mainउज्जैनब्रेकिंग न्यूज़

मैजिक और मारूति स्विफ्ट कार की भिड़ंत, दुर्घटना में 6 व्यक्तियों की मौत

उज्जैन,19 मार्च(इ खबरटुडे)।उज्जैन-नागदा रोड पर ग्राम उन्हेल में कल देर रात सड़क दुर्घटना में 6 व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिला और चार बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक माली खेड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना मैजिक और मारूति स्विफ्ट कार की भिड़ंत के चलते हुई। हादसा रात में करीब 1 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। मैजिक में सवार यात्री मेला देखकर लौट रहे थे।प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्‍हेल में चलने वाले मैले को देखकर वो लौट रहे थे तभी उन्‍हें लगा कि मैजिक का टायर पंचर हो गया है। इस पंचर टायर को बदलने के लिए वो खड़े हुए थे तभी तेज गति से एक कार आई और उसने खड़ी मैजिक में जोरदार टक्‍कर मारी जिस कारण से यह हादसा हो गया।घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वह घटनास्‍थल पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजने की व्‍यवस्‍था की। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Back to top button