December 24, 2024

गांधी उद्यान एवं गांधी जी की प्रतिमा पर किए गए अवैधानिक कब्जे किए के विरोध में शहर कांग्रेस देगी धरना

congress meeting

रतलाम,22 नवंबर (इ खबरटुडे)। शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में आज निर्णय लिया गया कि गोल्ड पार्क के नाम से शहर विकास के सपने दिखाकर शहर के दुकानदारों को बेरोजगार किया जा रहा है ! रहवासियों को बेघर किया जा रहा है ! साथ ही नागरिकों की सुविधाओं को भी छीना जा रहा है! बरसों से नगर निगम के स्वामित्व में रहे गांधी उद्यान एवं गांधी जी की प्रतिमा जो कि रतलाम की धरोहर है! उनको भी निर्माण एजेंसी ने पतरे लगाकर अपने कब्जे में ले लिया है। कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि 2 दिन के भीतर अगर पार्क आम लोगों के लिए नहीं खोला गया तो दिनांक 24 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे गांधीजी की प्रतिमा के बाहर धरना दिया जाएगा।

बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, निगम प्रतिपक्ष नेता शांतिलाल वर्मा, यास्मिन शेरानी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, रजनीकांत व्यास, राजीव रावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाहा, वसंत पंड्या, विजय सिंह चौहान, हितेश पेमाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चाहर, पार्षद वहीद शेरानी, पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश पुरोहित ने अपने विचार प्रस्तुत किए! इस अवसर पर शांतिलाल गवली, प्रदीप राठौड़, वीरपाल सिंह, पार्षद कविता महावर, नीलोफर खान, मंजूबाला गुर्जर, रमेश शर्मा, विद्या जी शर्मा, जितेंद्र पडियार मिर्ची, विजय उपाध्याय, हरविंदर सिंह नांद्रा, शाकिर खान, ईक्का बैलूत, नजमा बैलूत, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रजिया मंसूरी, हिना शेख, गोलू डेनियल, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे |

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds