CIBIL Score : सिबिल स्कोर को 300 से 900 करने के लिए अपनाए यह फार्मूला , फटाफट होगा सिबिल स्कोर में सुधार
![CIBIL Score improve](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-15-at-8.49.16-AM-1024x576.jpeg)
CIBIL Score improve
CIBIL Score: Adopt this formula to increase your CIBIL score from 300 to 900, and your CIBIL score will improve quickly.
CIBIL Score improve : सिबिल स्कोर में व्यक्ति का लोन भुगतान की जानकारी होती है जिसमें लोन का भुगतान कब और कितने दिनों में किया है इसकी पूरी जानकारी मिलता है जब भी हम बैंक में लोन लेने के लिए जाते है तो बैंक अधिकारी सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर की जांच करता है कि कितना सिबिल स्कोर है यदि आपका सिबिल स्कोर सही नहीं है तो आपको बैंक लोन देने के लिए मन कर सकता है यदि आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है आप अपने खराब सिबिल को भी आसानी से ठीक कर सकते है जिसमें 3 महीने से लेकर 6 महीने का समय लग सकता है खराब सिबिल स्कोर होने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है आपका सिबिल स्कोर खराब है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है आज हम आपको सिबिल को सही करने के फार्मूला के बारे में बताने जा रहे है।
Cibil स्कोर क्या होता है
सिबिल स्कोर में व्यक्ति के लोन रिपेमेंट की जानकारी होती है आमतौर पर 300 से 900 के बीच सिबिल होता है जितना सिबिल स्कोर ज्यादा होगा बैंक उतना ही जल्दी आपका लोन कर सकता है और सही सिबिल होने पर बैंक में आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। बैंक से आसानी लोन लेने के लिए आपको अपना सिबिल स्कोर को सही रखना बहुत जरूरी है। खराब सिबिल स्कोर होने पर आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इस प्रकार करे सिबिल स्कोर सही
1.गोल्ड लोन
सिबिल स्कोर खराब होने पर ज्यादातर बैंक आपको लोन देने से मना कर सकते है पर गोल्ड लोन एक ऐसा ऑप्शन है जो कि एक सुरक्षित लोन होता है और बैंक आपको आसानी से लोन कर सकता है गोल्ड लोन में ब्याज का भुगतान मासिक ,अर्धवार्षिक ,वार्षिक होता है आप मासिक ब्याज भुगतान का ऑप्शन चुन सकते है जिससे आपका सिबिल स्कोर सही हो सकता है।
2.Emi का सही समय पर भुगतान
लोन लेने के लिए सबसे जरूरी है सिबिल स्कोर ,खराब सिबिल स्कोर से आपको लोन लेने में दिक्कत हो सकती है बैंक सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करता है ईएमआई का सही समय पर भुगतान करने से आपका सिबिल स्कोर में सुधार हो जाता है ईएमआई का सही समय पर भुगतान न करने पर आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। सिबिल स्कोर में सुधार पाने के लिए सही समय पर ईएमआई भुगतान करना बहुत अच्छा विकल्प है।
3.क्रेडिट कार्ड का प्रयोग
क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल बहुत जरूरी है हर क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर भुगतान करना जरूरी है क्रेडिट कार्ड में पेमेंट भुगतान के 2 तरीके है फुल पेमेंट और मिनिमम पेमेंट ,क्रेडिट उपयोगकर्ता मिनिमम पेमेंट का भुगतान करते है जिसमें आपका अतिरिक्त शुल्क और आपका सिबिल भी खराब हो जाता है।
4.मासिक ईएमआई का लोन
सिबिल स्कोर को सही करने का सबसे अच्छा विकल्प मासिक ईएमआई का लोन है।जिसमे गोल्ड लोन ,मोटरसाइकिल लोन ,कार लोन ओर पर्सनल लोन है मासिक ईएमआई भुगतान करने पर आपका सिबिल स्कोर में सुधार हो जाता है।
5-लोन के बार आवेदन नहीं करना चाहिए
सिबिल स्कोर को सही करने के लिए यदि आप लोन के लिए बार-बार आवेदन कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा नहीं है यदि आपका लोन बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो आपका सिविल स्कोर खराब है बार-बार लोन आवेदन करने से आपके सिविल स्कोर पर अधिक प्रभाव पड़ता है जिससे आपका सिबिल स्कोर और खराब हो जाता है सिबिल स्कोर को सही करने के लिए बार-बार लोन आवेदन करने से बचना चाहिए।