January 23, 2025

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजन 18 जनवरी से

marriage

रतलाम,29 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले में विवाह समारोह आयोजनों की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

विवाह आयोजन 18 जनवरी से प्रारम्भ होंगे। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सबी एसडीएम तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगर पालिका अधिकारियों को समय सीमा में तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि आगामी 18 जनवरी को जनपद पंचायत पिपलोदा तथा नगर परिषद पिपलोदा के हितग्राहियों के लिए विवाह आयोजन होगा। जनपद पंचायत आलोट, नगर परिषद आलोट तथा ताल के हितग्राहियों के लिए विवाह समारोह आयोजन 30 जनवरी को होगा।

जनपद पंचायत जावरा, नगर पालिका जावरा एवं नगर परिषद बड़ावदा के हितग्राहियों के लिए विवाह आयोजन 13 फरवरी को होगा। इसी प्रकार नगर निगम रतलाम, जनपद पंचायत रतलाम तथा नगर परिषद नामली एवं धामनोद के हितग्राहियों के लिए विवाह आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा।

You may have missed