Amethi : शिक्षक के परिवार की हत्या करने वाला चंदन पुलिस की पिस्टल छीनकर की हमला करने की कोशिश, एनकाउंटर में हुआ घायल
अमेठी,05अक्टूबर(इ खबर टुडे)। अहोरवा भवानी में शिक्षक,पत्नी व दो बेटियों की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित चंदन वर्मा पुलिस की गोली से घायल हो गया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस चंदन को लेकर अहोरवा भवानी गई थी।
रास्ते मोहनगंज थाना क्षेत्र के विन्ध्या दीवान नहर पटरी पर जंगल झाड़ी के पास चंदन ने दारोगा मदन कुमार सिंह की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।थानाध्यक्ष शिवरतनगंज सच्चिदानंद की जबाबी कार्रवाई में चंदन के दाहिने पैर में लगी है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम को अमेठी में किराए के मकान में रहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32) और दंपति की दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यूपी पुलिस एसटीएफ ने आरोपी चंदन वर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के मृतक टीचर की पत्नी पूनम से पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी।
एक महीने पहले पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि दोनों के प्रेम प्रसंग में खटास आ जाने के बाद चंदन वर्मा ने हत्याकांड को अंजाम दिया। वह चारों की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से जो खोखे बरामद हुए थे, वो एक ही पिस्टल से चलाए गए थे। आपको बताते चलें कि चंदन वर्मा के खिलाफ शिक्षक की पत्नी ने 18 अगस्त को पुलिस में एससी& एसटी एक्ट, 1989 के तहत छेड़छाड़ की केस दर्ज कराई थी।