January 23, 2025

Cow Slaughter : वध के लिए महाराष्ट्र ले जाए जा रहे गौवंश बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,वाहन जब्त

cow

रतलाम,27 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले की सैलाना पुलिस ने वध के लिए महाराष्ट्र ले जाए जा रहे गौवंश बरामद करते हुए इस मामले में महाराष्ट्र निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौवंश के परिवहन में प्रयुक्त किए जा रहे पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,गवली मोहल्ला निवासी ललित पिता अवन्तीलाल चंदेल ने गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना दी थी कि एक महिन्द्रा पिकअप वाहन में गौवंश को क्रूरतापूर्वक भर कर काटने के लिए ले जाया जा रहा है। सैलाना पुलिस ने उक्त पिकअप वाहन को रोक कर तलाशी ली,तो उसमें तीन बैल और एक केडे को क्रूरतापूर्वक भर कर काटने के लिए ले जाया जा रहा था।

वाहन में मौजूद दो आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होने अपने नाम देवीसिंह पिता रामयसिंह कवाल और मंगलसिंह पिता यादवसिंह गोटवाल नि.जालना महाराष्ट्र बताया। गौवंश के परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी महाराष्ट्र में ही रजिस्टर्ड था। आरोपियों ने बताया कि वे गौवंश को काटने के लिए जालना (महाराष्ट्र) ले जा रहे थे।

दोनो आरोपियों को गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बैलौं व केडे को गौशाला में भिजवाया गया है।

You may have missed