January 24, 2025

पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के खिलाफ उज्जैन के अजाक थाने में प्रकरण

DIGVIJAY

उज्जैन,10जुलाई(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सर संघचालक को लेकर इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर पोस्ट की है। इसे लेकर उज्जैन के स्वयंसेवक राजकुमार घावरी ने अजाक थाने में शिकायती आवेदन दिया था। रविवार रात को पुलिस ने पूर्व सीएम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घावरी ने अपने आवेदन में पुलिस को बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के फेसबुक अकाउंट पर आरएसएस के दूसरे सर संघचालक सदाशिव राव गोलवलकर के बारे में पोस्ट की है। इस पोस्ट में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के लिए व राष्ट्रीय जल, जंगल व जमीन पर अधिकार के विषय में उनके विचार को लेकर लिखा गया है। भेरूनाला वाल्मिकी बस्ती निवासी घावरी ने अजाक थाने पर पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के खिलाफ शनिवार को आवेदन दिया और प्रकरण दर्ज करवाया। घावरी का कहना है कि पूर्व सीएम की पोस्ट से उनकी जातिगत भावना आहत हुई है। इसके अलावा पोस्ट समाज में विद्वेष फैलाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली है। इसको लेकर पूर्व सीएम के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।घावरी के आवेदन पर अजाक्स पुलिस ने रविवार रात को धारा 505 के अलावा अजाजजा एक्ट 1989 की धारा 3(1)(यू) के तहत केस दर्ज किया है।

You may have missed