November 21, 2024

रतलाम 31,अगस्त(इ खबर टुडे)।शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, सागोद रोड़, रतलाम में हब के सप्ताह-11 ’’कैरियर परामर्श/कैरीयर परामर्श सप्ताह’’ के तहत बालिकाओं के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत् ’’कैरियर काउंसलिंग’’ का आयोजन किया गया।

आयोजन के दौरान अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट रतलाम के डायरेक्टर राकेश कुमावत एवं शिक्षक डॉ विकास जैन मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य गणतंत्र मेहता का उत्कृष्ट सहयोग के साथ पूरे संस्था परिवार का समन्वय रहा। अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट रतलाम के डायरेक्टर राकेश कुमावत एवं शिक्षक डॉ विकास जैन द्वारा उपस्थित कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं को कैरियर के विशेष टिप्स दिए गए। कक्षा 12 वीं अध्ययन के बाद कैरियर की दिशा बताई गई।

डॉ विकास जैन ने अपने गीतों की प्रस्तुती दी। उन्होने बालिकाओं को कठिन से कठिन बातों को सरल तरीकों से याद रखने की समझाईश दी। जिला समन्वयक सुनील जैन द्वारा बाल अधिकार, लैंगिक संवेदनशीलता और बाल विवाह के नुकसान के बारे में उद्बोधन दिया। श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा साईबर क्राईम से बचाव, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर और बालक-बालिका एक समान पर बालिकाओं को समझाईश दी।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बालिकाओं को दिए गए उद्बोधन और समझाईश पर 15 आकस्मिक ’’क्विज प्रतियोगिता’’ रखी जिसमें 15 बालिकाओं द्वारा प्राथमिक रूप से उत्तर देने पर प्राचार्य, महिला बाल विकास परिवार एवं अभ्यास इंस्टीट्यूट के हाथों पुरूस्कार दिया जाकर बालिकाओं का हौंसला बढ़ाया गया। बालिकाओं ने तात्कालिक प्रश्नों के सही जवाब देकर पुरूस्कार जीते।

उपस्थित मुख्य अतिथि एवं संस्था परिवार द्वारा यह बात कही गई कि आने वाले समय में यह सभी बालिकाएं उच्च पदों पर पदासीन होगी। कार्यक्रम का संचालन हब लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा एवं आभार संस्था के शिक्षक श्री मनोज शर्मा द्वारा माना गया।

You may have missed