राजस्थानरेल न्यूज

Train Cancelled List: यात्रीगण के साथ रीट एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी भी ध्यान दे! राजस्थान में ये ट्रेनें हुई रद्द, इनका बदला शेडूअल

Rajasthan Train Cancelled: यात्रीगण के साथ रीट एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी भी ध्यान दे! राजस्थान में ये ट्रेनें हुई रद्द, इनका बदला शेडूअल राजस्थान के अंदर अगर आप रेलवे में सफर करते है और रीट कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी यह खबर बड़ी अहम है। बता दे कि बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित मोलीसर-चूरू स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण ((Doubling)) कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य प्रगति है पर। इसी के चलते राज्य में यातयात प्रभावित रहने वाला है।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी ये जानकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दोहरीकरण (Doubling) कार्य के चलते 6 पूरी तरह से रद्द रहने वाली है और 4 ट्रेनें आशिंक रूप से प्रभावित रहने वाली है कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए है। इसके अलावा 3 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है।

प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी ये ट्रेन

  1. गाड़ी संख्या 14824 रेवाडी-जोधपुर (Rewari- Jodhpur) 11 से 29 मई तक।
  2. गाड़ी संख्या 19271 भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार 8, 12, 15, 19, 22 व 26 मई को।
  3. गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस 10, 14, 17, 21, 24 व 28 मई को
  4. गाड़ी संख्या 14891 जोधपुर-हिसार ( Jodhpur-Hisar) 18 अप्रैल से 28 मई तक।
  5. गाड़ी संख्या 14892 हिसार-जोधपुर (Hisar Jodhpur) 19 अप्रैल से 29 मई तक।
  6. गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर-रेवाडी 10 से 28 मई तक।

ये ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक रद्द

  1. गाड़ी संख्या 22916 हिसार-बान्द्रा टर्मिनस 13, 20 व 27 मई को हिसार-रतनगढ़ के बीच आंशिक रद्द।
  2. गाड़ी संख्या 22476 कोयम्बटूर-हिसार 24 मई को बीकानेर-हिसार के बीच आंशिक रद्द।
  3. गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर-रेवाडी 19 अप्रैल से 9 मई तक लोहारू-रेवाडी के बीच आंशिक रद्द।
  4. गाड़ी संख्या 22915 बान्द्रा टर्मिनस-हिसार 12, 19 व 26 मई को रतनगढ-हिसार के बीच आंशिक रद्द।

इन ट्रेनों के रुट डाइवर्ट (Route divert)

गाड़ी संख्या 12404 लालगढ़-प्रयागराज 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27 व 28 मई को बीकानेर-मेडता बाईपास-फुलेरा-जयपुर होते हुए चलेगी।

गाड़ी संख्या 20404 लालगढ़-प्रयागराज (Lalgarh-Prayagraj) 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 व 26 मई को बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा व जयपुर होते हुए चलेगी।

गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-लालगढ़ 18, 21, 23 व 25 मई को जयपुर-फुलेरा-मेडता बाईपास(Yapur-Phulera-Medta bypass) -बीकानेर होते हुए चलेगी।

    Related Articles

    Back to top button