राजस्थान

Rajasthan REET Exam 2025: राजस्थान में रीट अभ्यर्थियों की हो गई मौज, 5 दिन तक रोडवेज बस फ्री, चलेगी स्पेशल ट्रेनें, ऐसे उठायें फ्री सफर का फायदा

REET Exam 2025: राजस्थान में रीट की परीक्षा को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। वहीं इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है, कि 5 दिन तक वह राजस्थान रोडवेज मैं फ्री सफर कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई है।

5 दिन फ्री में कर सकेंगें राजस्थान रोडवेज में सफर
मिली जानकारी के अनुसार बता दें की राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को दो दिन पहले और परीक्षा के दो दिन बाद कुल मिलाकर 5 दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी।

एडमिट कार्ड ही बनेगा टिकट

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि फ्री बस सेवा लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा अधिक जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी बच्चे का एग्जाम ( REET Exam 2025) 27 फरवरी को है तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कर सकता है। वहीं अगर किसी अभ्यर्थी का एग्जाम 28 फरवरी को है तो वह 26 फरवरी से 2 मार्च तक रोडवेज की बसों ( Rajasthan Roadways) में फ्री यात्रा कर सकता है।

14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने कराया रीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

बता दें की राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा रीट का एग्जाम देने के लिए जाने वाले छात्रों को रोडवेज में फ्री सफर की सुविधा दी गई है यह सफर ब्लू लाइन बसों में कर सकेंगें।

जो स्टूडेंट 27 और 28 फरवरी को शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा का एग्जाम देने जाएंगे उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा। लगभग रीट कि परीक्षा के लिए 14 लाख 29 हजार 800 स्टूडेंट ने रीट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है

REET परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनें
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा के इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है।

श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर) श्रीगंगानगर :

श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से 27 फरवरी को 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.55 बजे दौराई पहुंचेगी।

भरतपुर-जयपुर-भरतपुर
भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा भरतपुर से बुधवार को रवाना होगी। इसके अलावा मेडता रोड-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा भी बुधवार से शुरू होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण

Related Articles

Back to top button