CAA के समर्थन में निकल रही रैली पर पथराव, गलियों से फेंके गए पत्थर, पुलिस ने संभाली स्थिति
मौके पर पहुंच पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
शाजापुर,08 जनवरी (इ खबरटुडे)। CAA के समर्थन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में बीजेपी रैली निकाल रही है। इसके साथ ही सभाएं भी कर रही है। शाजापुर में राष्ट्र सुरक्षा मंच के द्वारा सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई थी। रैली जब कुरैशी मोहल्ले के पास से गुजर रही थी, तब रैली में शामिल लोगों पर पथराव शुरू हो गया। इस दौरान गलियों से बड़े पैमाने पर पत्थर फेंके जा रहे थे।
शाजापुर पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया। उसके बाद तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोग दूसरे क्षेत्र में चले गए। मौके पर जिले के एसपी और कलेक्टर पहुंच गए। रैली वहां से निकलने के बाद गलियों में पत्थर बिखरे हुए थे। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई।
इसके साथ ही उन इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि सीएए के समर्थन में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा जब नई सड़क क्षेत्र में पहुंची तभी अचानक कुरैशी मोहल्ला के समीप यात्रा में अफरा-तफरी के हालात बन गए। राष्ट्र सुरक्षा मंच के बैनर तले निकाली जा रही रैली पर भीषण पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना के दौरान यहां आसपास की दुकानें बंद हो गई।
इस रैली में चालीस संगठन के लोग शामिल थे। सभी लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। आईआईटी परिसर से निकली रैली यही आकर खत्म होने वाली थी। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी आरएस प्रजापति ने कहा कि रैली के दौरान नई सड़क पर एक गाय सामने आ गई। इसके बाद यह अफवाह फैल गई कि यहां पत्थरबाजी हो रही है।
उसके बाद स्थिति बिगड़ गई। पुलिस का अब कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। पत्थरबाजी वाले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वरीय अधिकारी वहां कैंप कर लगातार स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कुछ दिनों पहले जबलपुर में हिंसा हुई थी