mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

थाना नामली क्षेत्र में 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी का अवैध अतिक्रमण ध्वस्त

रतलाम,14 जून (इ खबर टुडे)।थाना नामली क्षेत्र में 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी राजेंद्रसिंह पिता शंभू सिंह निवासी ग्राम बड़ोदिया के अवैध अतिक्रमण को रतलाम पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही द्वारा ध्वस्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी के अवैध अतिक्रमणो के संबंध में जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।

रतलाम कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी द्वारा आरोपी के अवैध निर्माण का आकलन करवाकर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। आज आरोपी का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।

इस दौरान एसडीओपी रतलाम (ग्रामीण) अभिलाष भलावी, एसडीएम रतलाम त्रिलोचन गौड़, थाना प्रभारी नामली प्रीती कटारे जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, पटवारी, मय टीम के साथ उपस्थित रहे।

Back to top button