Building collapses : दिल्ली के आजाद मार्केट में इमारत गिरी, पांच घायल, सात लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF की टीम पहुंची
नई दिल्ली,09 सितम्बर (इ खबरटुडे)। दिल्ली के आजाद मार्केट के शीश महल में बन रही एक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बिल्डिंग के मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे में 5 से 7 लोगों के दबे होने की खबर है। राहत और बचाव के लिए दमकल और प्रशासन की टीम मौके पर है। पांच घायल मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बिल्डिंग में 15 मजदूर मौजूद थे। हादसा सुबह 8 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ स्कूली बच्चे भी यहां से गुजर रहे थे। लोगों के मुताबिक मलबे में कुछ बच्चे भी दबे हो सकते हैं।
पुलिस ने की पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक यह बिल्डिंग हाल फिलहाल में ही बनी थी और अभी भी बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम जारी था। बिल्डिंग में केबल का काम होता था। पुलिस की ओर से अभी तक चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना स्थल पर दमकल व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि बिल्डिंग गिरने के दौरान बिल्डिंग में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद दो लोग लहूलुहान हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
बिल्डिंग निर्माण में बरती जा रही थी लापरवाही
एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि बिल्डिंग निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही थी। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का ढांचा काफी कमजोर था. मजदूर जल्दबाजी में इस बिल्डिंग के निर्माण का काम पूरा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मात्र एक महीने के भीतर 4 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई और इसकी मजबूती पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया जिस वजह से यह हादसा हुआ।