December 26, 2024

Black fungus:महाराष्ट्र में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, 2000 मरीजों में फैला जानलेवा संक्रमण

eyes2-1620546766

महाराष्ट्र,12मई (इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। पिछले कुछ दिनों में महराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण वाला राज्य रहा है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से यहां कोरोना के मामलों में कमी आई है, पर इसके साथ ही भयावह रोग म्यूकॉरमायकोसिस यानि ब्लैक फंगस तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में अब तक दो हजार लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8 लोगों की जान जा चुकी है। मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं। इस वजह से उनकी आंख और दिमाग को बड़ा खतरा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस की बीमारी तेजी से बढ़ी है जिससे अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। जो कोरोना संक्रमित मधुमेह से पीड़ित हैं उनमें म्यूकॉरमायकोसिस के लक्षण ज्यादा दिखाई दिए हैं।

टोपे ने बताया कि ब्लैक फंगस की दवा एमपी-एम्पोथेरिसीन हर जगह उपलब्ध है। पहले इसकी कीमत ढाई हजार रुपये थी। लेकिन मांग बढ़ने से इसकी कीमत 6 हजार रुपये हो गई है। इस वजह से राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस रोगियों को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त उपचार देने का फैसला किया है। ब्लैक फंगस के रोगियों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं। हॉफकिन इंस्टीट्यूट को एक लाख इंजेक्शन का ऑर्डर दिया गया है। ब्लैक फंगस का त्वरित इलाज आवश्यक है। इस वजह से यह ऑर्डर दिया गया है। छह कंपनियों को तीन लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन का आर्डर भी दिया गया है। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण पर ब्रेक

कोरोना वैक्सीन की कमीं के कारण राज्य में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है। राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में केवल 3500 कोवैक्सीन के टीके हैं। इसमें करीब पौने दो लाख लोगों का टीकाकरण हो सकता है। जबकि 5 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक देनी है। 18 से 44 साल के लोगों के लिए लाई गई टीके की खुराक अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बातचीत

टोपे ने कहा कि वैक्सीन के बारे में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भी बात की है लेकिन उनके पास भी वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन को लेकर महाराष्ट्र सरकार टॉस्कफोर्स से भी बात कर रही है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा। मुंबई में वैक्सीन की कमीं को देखते हुए बीएमसी जल्द ही ग्लोबल टेंडर जारी करेगी। राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बीएमसी प्रशासन को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल टेंडर के माध्यम से फाइजर, स्पूतनिक वी और जॉनसन एंड ज़ॉनसन आदि विदेशी वैक्सीन भी आयात की जाएगी। ऐसा होने पर तीन सप्ताह के अंदर मुंबई में सभी का टीकाकरण किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds