December 25, 2024

स्वाधीनता दिवस पर भाजयुमो की भव्य तिरंगा रैली निकलेगी, मातृ शक्ति भी भारी संख्या में होगी शामिल

IMG_20230814_130855

रतलाम, 14अगस्त(इ खबर टुडे)। भारतीय जनता युवा मोर्चा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को नगर में भव्य तिरंगा रैली निकालेगा। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन के नेतृत्व में निकलने वाली रैली 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे न्यु रोड़ से आरंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए अलकापुरी चौराहा अस्सी फीट रोड पर समाप्त होगी।

रैली न्यू रोड़, लोकेन्द्र टॉकिज चौराहा, जेल रोड़, कॉलेज रोड़ आरोग्यं हॉस्पिटल, नाहरपुरा, डालूमोदी चौराहा, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनी चौक, बजाज खाना, तोप खाना, रानीजी का मंदिर, शहीद चौक, सैलाना बस स्टैण्ड, राम मंदिर एवं अलकापुरी चौराहा से गुजरेगी। रैली में युवा, बच्चे सहित भारी संख्या मातृ शक्ति भी शामिल होगी।

जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, जलज सांखला, यादवेंद्र सिंह, सिद्धार्थ कटारिया, जिला मंत्री संजय पांचाल, संजय जाट, शुभम चौहान, कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह राजावत, शिवम, पॉलिसी एंड रिसर्च प्रतीक विजयवर्गीय, जिला कार्यकारिणी सदस्य टोनू भंडारी, तेजस्व गांधी, आशीष पंडित, आयुष पांडे, लक्ष लालवानी, मंडल अध्यक्ष आयुष पडियार, राहुल रांका, जयस जाजोरिया, राजेश बैरागी, चिराग असरानी, अमन पोरवाल आदि ने युवाओं से रैली को सफल बनाने का आह्वान किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds