दर्दनाक हादसा : भाजपा नेता की सड़क हादसे में मौत,विधायक के काफी करीबी थे अनिल सेठ
रतलाम,14फरवरी (इ खबर टुडे)। मंदसौर नीमच मार्ग पर दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता अनिल सेठ की सोमवार को सुबह मौत हो गई। अनिल सेठ भाजपा विधायक राजेंद्र पांडे के काफी करीबी नेताओं में से एक थे। वे काफी सक्रिय पदाधिकारी और भाजपा नेता थे। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। हादसे में ड्राइवर गंभीर घायल हुआ। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान तरफ से आने के दौरान उनकी स्कॉर्पिओं सुबह करीब 8:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जावरा के समीप के गांव रोजाना में रहने वाले एवं भाजपा के सक्रिय पदाधिकारी तथा समाजसेवी अनिल सेठ का सड़क दूर्घटना में निधन हो गया। अनिल सेठ से जुडे एवं युवा भाजपा नेता रजत सोनी से चर्चा की तो उन्होने बताया कि राजस्थान की तरफ से अनिल सेठ आ रहे थे, तभी नीमच-मंदसौर के बीच सड़क दूर्घटना में उनका निधन हुआ है। श्री सोनी के मुताबिक हादसा कब और कैसे हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। हादसे में दृवार को गंभीर छोटे आई हे जिसे नजदीक के अस्पताल भर्ती करवाया गया है। दूर्घटना के बाद जावरा क्षेत्र से उनके मित्र एवं परिजन दूर्घटना स्थल की ओर रवाना हुए।