January 23, 2025

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने जनसंपर्क में दिखा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश – विभिन्न स्थानों पर संगठनों ने किया स्वागत-अभिनंदन

Jansampark Morning 1

रतलाम, 29 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क रविवार को कस्तूरबा नगर तिराहे से आरंभ हुआ। जनसंपर्क की शुरूआत से पूर्व ही यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक जमा रहे। जनसंपर्क के पूरे मार्ग पर कई सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक संगठनों एवं परिवारों द्वारा श्री काश्यप का स्वागत-सत्कार कर ऐतिहासिक जीत का संकल्प लिया।

भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप के जनसंपर्क की शुरुआत रविवार सुबह वार्ड क्रमांक 9, 10, 12 में कस्तूरबा नगर तिराहा से हुई। यहां से मेन रोड से टेलिफोन नगर, सुन्दरवन, महाँकाल मंदिर, मुरलीधर चाँदनीवाला के घर से कर्मचारी कॉलोनी, मुखर्जी नगर पानी की टंकी होते हुए मुखर्जी नगर मल्टी पर समापन हुआ। जनसंपर्क में कई परिवारों द्वारा श्री काश्यप का स्वागत कर उनकी आरती उतारते हुए रिकॉर्ड जीत की कामना की। वहीं बुर्जुगों द्वारा आशीर्वाद दिया गया।

यह रहे उपस्थित
जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा प्रभारी मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, क्षेत्रीय पार्षद निशा पवन सोमानी, अनिता वसावा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री सोना शर्मा, शैलेंद्रसिंह सिसौदिया, नेहा मेहर, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य डागा, विनोद यादव, मंडल महामंत्री धर्मेंदसिंह देवड़ा, चेतन टांक, राहुल रांका, चेतना पाटीदार, विजय पाटीदार, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, रामू डाबी, धर्मेंद्र व्यास, सपना त्रिपाठी, देवश्री पुरोहित, बलराम भट्ट, आयुषी सांकला, धीरज कुंवर राठौर, शबाना खान, परमानंद योगी, योगेश पापटवाल, प्रवीण सोनी, प्रकाश बंसीवाल, संतोष बैरागी, अनुज शर्मा, दीपक राजपुरोहित, शिवम राजपुरोहित, हेमराज वसावा, जयेश वसावा, विप्लव जैन, निलेश राव, नितिन लोढ़ा, देवशंकर पांडे, बलवीरसिंह सोढ़ी, विवेक शर्मा, धीरज प्रजापत, जयश्री राठौर, दिव्या शर्मा, खुशबू अरोलिया, चेतना पाटीदार, कृष्णा प्रजापत, सुनिता श्रीवास्वत, सारिका दीक्षित, राजश्री राठौर, सोनू नेका, दुर्गा पांचाल, सोनू यादव, राकेश मिश्रा, राजेंद्र पाटीदार, अशोक यादव, श्रीकांत डोसी, रामबाबू शर्मा, शुभम चौहान, आकाश खड़के सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

सोमवार को इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क
शहर में सोमवार को सुबह जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 30 व 31 और शाम को वार्ड क्रमांक 36 एवं 38 में होगा। सुबह इसकी शुरुआत जावरा फाटक चौराहे से होगी। यहां से महावीर नगर मेन रोड के पीछे टेलर गुलशन कुमार की दुकान से, नरेन्द्र तिवारी वाली गली, पार्षद अशोक जौनवाल के घर के सामने से, जावरा फाटक मेन रोड होकर रामेश्वर मंदिर के सामने से दिनेश पटेल के घर के सामने समापन। शाम को वार्ड क्रमांक 36 एवं 38 में तखतमल पोहा वाला गली से प्रारंभ होगा। यहां से राधेश्याम खण्डेलवाल जी के मकान से, गुलमोहर कॉलोनी, बलवंत भाटी के घर से गुलमोहर मेन रोड से राजेश माहेश्वरी के घर से गुलमोहर बगीचे से होकर झालानी कॉलोनी, डॉ. जैन के मकान से कॉन्वेंट स्कूल चौराहे से कालिका माता मंदिर, महालक्ष्मी नगर, वकील कॉलोनी, शनि मंदिर से चिंगीपुरा मस्जिद पर समापन होगा।

You may have missed