mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Illicit Liquor : बिलपांक पुलिस ने जब्त किए एक करोड रु. की अवैध शराब से भरे दो कन्टेनर;दो आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,30अक्टूबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव के चलते जिलेभर में की जा रही सर्चिंग और वाहनों की तलाशी के दौरान आज बिलपांक पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी। बिलपांक पुलिस ने लगभग एक करोड रु. की अवैध शराब लेकर जा रहे दो कन्टेनरों को जब्त किया। इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,बिलपांक पुलिस ने रुटीन वाहन चैकिंग के दौरान दो कन्टेनरों की तलाशी ली,तो पता चला कि इन कन्टेनरों में लगभग ग्यारह सौ पेटी शराब भरी हुई थी। कन्टेनर चालकों से शराब के दस्तावेज मांगे जाने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। प्रारंभिक पूछताछ में कन्टेनरों के चालकों ने अपने नाम सतीश जाट और भगवान जाट बताए है। दोनो ही रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले है।

चालकों ने बताया कि ये शराब वे मुंबई से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। शराब के परिवहन से सम्बन्धित दस्तावेज नहीं होने के चलते पुलिस ने दोनो वाहन चालकों को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब और कन्टेनरों को जब्त कर लिया है।

Back to top button