mainब्रेकिंग न्यूज़शहर-राज्य

Da hike 2025: सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को होली से पहले बड़ी खुशखबरी, जानिए किस तारीख को बढ़ेगा महंगाई भत्ता

7th pay commission da hike: सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को होली के त्योहार से पहले बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इस वर्ष होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। केंद्र सरकार होली के त्योहार से पहले Da बढ़ोतरी का ऐलान करके सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा देने वाली है।

7th pay आयोग की तरफ से Da साल में दो बार बढ़ाया जाता है। da की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू मानी जाती है। और दूसरी बढ़ोतरी 1 जुलाई से। 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी।

7th पे वेतन आयोग की पहली बढ़ोतरी की घोषणा अगले महीने में होगी। 7th पे वेतन आयोग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी ऐलान नहीं किया है.

मार्च महीने में Da बढ़ने से वेतन में कितनी बढ़ोतरी होगी

इस बार होली के त्योहार पर महंगाई भत्ता तीन से चार फिसदी तक बढ़ सकता है। इससे कर्मचारियों के वेतन में 540 से 720 रुपए तक प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी।

आईए जानते हैं उदाहरण के तौर पर

अगर किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो अभी उसे 50 पीसदी Da के तहत 9000रुपए मिल रहे हैं। अगर da में तीन फिसदी बढ़ोतरी की जाती है तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता 9540 हो जाएगा। इससे पता लगता है कि कर्मचारी का महंगाई भत्ता 540 रुपए अधिक हो जाएगा। और अगर कर्मचारी के चार फीसदी Da बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता 9720 हो जाएगा।

पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ
Da सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है वहीं पेंशनर्स के लिए यह dr होती है. अबकी बार एक करोड़ से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स da hike का लाभ उठा सकेंगे.

2024 मैं कितनी हुई थी डिए में बढ़ोतरी

महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन aicpi सूचकांक के आधार पर किया जाता है। केंद्र सरकार पिछले 12 महीना के औसत अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक डाटा को गौर में करते हुए da और dr की दर तय करती है।
8वां वेतन आयोग 2026 में लागू होने वाला है। आठवां वेतन आयोग लागू होने से पहले सातवें वेतन आयोग के तहत दो बार da बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. इससे कर्मचारियों की मासिक सैलरी में भारी बढ़ोतरी होगी।

Related Articles

Back to top button