January 10, 2025

सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, नशे में धुत फर्जी पुलिसकर्मी संभाल रहा था सुरक्षा व्यवस्था

police

शहडोल,13 जनवरी(इ खबर टुडे)। सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शहडोल पहुंचने से पहले सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति शराब पीकर नशे की हालत में पुलिस की वर्दी पहने मिला है।

मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर युवक पुलिस के सामने ही खड़ा होकर रौब दिखा रहा था। जिस गेट से सीएम यादव को प्रवेश करना था, उसी गेट से सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली लड़कियां प्रवेश कर रही थीं। उसी दौरान वह नशे की हालत में उनके बीच घुस गया और बात करने लगा।

मीडिया ने पूछा तो भागने लगा
जब मीडियाकर्मियों ने पूछा की उक्त अज्ञात पुलिसकर्मी नशे की हालत में कैसे लड़कियों से बात कर रहा है, तभी वह भागने लगा। बड़ी बात ये थी कि अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वह निकलकर भागने लगा, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने उसे नहीं पकड़ा।

प्रभारी बोले हमारे टीम में नहीं
इधर, गेट के प्रभारी टीआई रघुवंशी ने बताया कि वह कौन था, उसकी हमें जानकारी नहीं है। मेरी टीम में 9 लोग हैं, उनमें वो शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कौन था उसका पता लगवाते हैं।

You may have missed