May 17, 2024

नक्‍सलियों के खिलाफ जवानों का बड़ा एक्‍शन, सुबह से चल रही मुठभेड़, चार नक्‍सली ढेर

नारायणपुर, 30 अप्रैल(इ खबर टुडे)। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सल मोर्चे से बड़ी मुठभेड़ की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्‍त टीम और नक्‍सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक बार फिर नक्‍सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है।

जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ छत्‍तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा के पास अबूझमाड़ के टेकेमेटा इलाके में जारी है।डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्‍त टीम अबूझमाड़ के जंगल में मौजूद है। खबरों के अनुसार पुलिस और नक्‍सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ अभी भी चल रही है। बस्तर आइजी पी. सुंदरराज से लेकर एसपी प्रभात कुमार मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं। जवानों द्वारा नक्सलियों को कई जगहों पर घेरे जाने की खबर है।

नारायणपुर मुठभेड़ में बढ़ सकती है नक्‍सलियों के मारे जाने की संख्‍या
खबरों के अनुसार मुठभेड़ में नक्‍सलियों के मारे जाने की संख्‍या बढ़ सकती है। बतादें कि कांकेर के छोटे बेठिया में भी जवानों ने नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। कांकेर के छोटे बेठिया में हुए मुठभेड़ में 29 नक्‍सली मारे गए थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds