भोपाल : मेट्रो लाइन बिछाने से कई क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या

भोपाल में मेट्रो के लिए काम शुरू हो गया है। इसके लिए अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बिछाई जा रही हैं। ऐसे में अंडरग्राउंड खुदाई करने के लिए पेयजल पाइपलाइन को शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है। पाइपलाइन शिफ्ट करने के कारण भोपाल के 20 प्रतिशत क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत हो गई है। सबसे ज्यादा अन्ना नगर में इसका असर पड़ा है। इसके 50 क्षेत्रों में पानी नहीं मिल रहा है। करोंद के आसपास भी पानी की सप्लाई काफी प्रभावित हो गई है।
मेट्रो की आरेंज लाइन का काम शुरू हो गया है। इसके दूसरे फेज के लिए तेजी से काम चल रहा है। दूसरे फेज में पानी की जो पाइपलाइन बिछी हुई हैं, उनको शिफ्ट करने काम शुरू कर दिया है। इस पाइपलाइन शिफ्ट करने से कई क्षेत्रों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। दो दिन के लिए इस पर काम चलेगा। करोंद समेत 50 से अधिक क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या अधिक हो गई है।
टैंकरों से पानी की व्यवस्था
जिन क्षेत्रों में पानी की लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है, उन क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या नहीं हो, उसके लिए टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। करोंद के जोन नंबर 16, 17 में पीने के पानी की समस्या कैंटरों के पहुंचने से भी दूर नहीं हो रही है। वहीं अन्ना नगर के 50 से अधिक क्षेत्रों में पानी की समस्या रहेगी। दो दिन बाद ही यहां पर पीने के पानी की सप्लाई बहाल हो सकेगी।
24 घंटे के लिए मेट्रो शटडाउन
करोंद मंडी के पास पाइपलाइन शिफ्ट करने के कार्य को तेजी से किया जा रहा है। इस क्षेत्र में मेट्रो कॉरपोरेशन ने शटडाउन किया है। इस काम को इतनी तेजी से किया जा रहा है ताकि काम को समय पर पूरा किया जा सके और पेयजल सप्लाई को बहाल किया जा सके।
इन कॉलोनियों पर पड़ रहा असर
पाइपलाइन को शिफ्ट करने से रतन कॉलोनी, पंचवटी फेस-दो, पूजा कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कॉलोनी, शिवानी होम्स, शांति नगर, पंचवटी फेस-तीन, जनता नगर, कपिला नगर, शिव नगर फेस एक से लेकर तीन, मुरली नगर, पारस नगर के अलावा एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड आवास, एहसान नगर, संजय नगर, नीलकंठ कॉलोनी, शहीद कॉलोनी, अन्ना नगर, जैन कॉलोनी, एमआईजी, विवेकानंद नगर, ब्लू मून कॉलोनी, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना फिजा, विकास कॉलोनी में दो दिन पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहने से लोग परेशान हैं।