
Bhojpuri song: Khesari Lal and Shilpi Raj’s song ‘Kalam Chaba Gaini’ created a stir, watch the video.
Khesari Lal song: भोजपुरी गानों की पहचान अब बिहार से निकालकर पूरे देश में होने लगी है। इन दिनों भोजपुरी भाषा में खेसारी लाल निरहुआ अमरपाली और शिल्पी राज जैसे भोजपुरी हीरो, हीरोइनों पर फिल्माए गए गाने खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
भोजपुरी भाषा के गानों को बिहार के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी युवाओं द्वारा खूब सुना जा रहा है। हाल ही में खेसारी लाल और शिल्पी राज पर फिल्माया गया गाना ‘कलम चबा गईनी’ को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 57 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस गाने को देखकर लोग भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल और अभिनेत्री शिल्पी राज की खूब तारीफ कर रहे हैं।
भोजपुरी गाने ‘कलम चबा गईनी’ गाने के यूट्यूब पर व्यूज़ पहुंचे 6 करोड़ के करीब
कलम चबा गई नहीं गाना इन दोनों यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। आज 17 मार्च 2025 तक यूट्यूब पर इस गाने को 6 करोड़ के करीब व्यूज मिल चुके हैं। आज दोपहर 12:00 बजे तक इस भोजपुरी भाषा के गाने को 57,767,000 लोग देख चुके हैं।
खेसारी लाल और शिल्पी राज पर फिल्माए गए गाने ‘कलम चबा गईनी’ को यूट्यूब पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल और शिल्पी राज की जोड़ी युवाओं दिलों पर राज कर रही है। दोनों की जोड़ी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर भी पूरा धमाल मचा रखा है।
बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी इस गाने को लोगों द्वारा यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।
video song
“कलम चबा गईनी’ एल्बम से लिया गया है यह सुपरहिट गाना
खेसारी लाल और शिल्पी राज की आवाज में यह गाना ‘कलम चबा गईनी’ एल्बम से लिया गया है। इस गाने के लिरिक्स के अखिलेश कश्यप ने लिखें हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा व म्यूजिक कंपोजर आदर्श सिंह हैं। गाने में एडिटर का काम आनंद कुमार ने किया है।
इस गाने में खेसारी लाल और शिल्पी राज की जोड़ी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर भी पूरा धमाल मचा रखा है। बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी इस गाने पर इन दिनों शॉर्ट वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा अपलोड किए जा रहे हैं।