
कुछ समय बाद भारत और पाकिस्तान का चैंपियन ट्रॉफी में महा मुकाबला शुरू होने वाला है। बता दें कि है मुकाबला दुबई में खेला जाना है और करोड़ों दर्शक इस महा मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि यह हाई वोल्टेज मुकाबले आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा इससे पहले एक ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें शाहिद अफरीदी, युवराज सिंह, इमाम उल हक और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे दिग्गज पूर्व खिलाड़ी शामिल हुए। वहीं इस ब्रॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमाम उल हक ने भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम को कमजोर बताया और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर कहा कि वह कंसिस्टेंट नहीं है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का भारत-पाकिस्तान मैच पर बयान
इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान कि टीम के लिए काफी समय के लिए खेल चुके है और वह अपनी टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके है। बता दे कि इस ब्रॉडकास्ट में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में हमेशा दबाव रहता है। जब आप साल में सिर्फ एक मैच खेलते हैं, तो दबाव बढ़ जाता है। आजकल, जब इतने ज्यादा मैचों का प्रसारण होता है, तो खिलाड़ी एक-दूसरे को करीब से देखते हैं। पहले हम इसे एक टीम गेम के रूप में देखते थे। जिस भी टीम का संतुलन बेहतर होता था, उसका पलड़ा भारी होता था। लेकिन टी20 क्रिकेट के विकास के साथ, खेल व्यक्तिगत प्रतिभा की ओर स्थानांतरित हो गया है। एक अकेला खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकता है। हाल के वर्षों में भारत के पास एक मजबूत टीम रही है। खासतौर पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे हरफनमौला खिलाड़ी निचले क्रम में संतुलन प्रदान करते हैं। उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में ऐसे खिलाड़ियों के होने से बहुत फर्क पड़ता है। इस बार भी बेहतर संतुलन वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा।’
भारतीय कप्तान और विराट कोहली का खेल बताया लजावब
इंजमाम ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि सभी भारतीय खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं, लेकिन विराट और रोहित अपने आप में एक लीग हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे लगभग 20 वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम पर उनका प्रभाव बहुत बड़ा है। अगर वे जल्दी आउट हो जाते हैं, तो इससे भारत के ड्रेसिंग रूम में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा और पाकिस्तान का मनोबल बढ़ेगा। इसका मतलब यह नहीं है कि बाकी भारतीय खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करेंगे। भारत के सभी खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं, लेकिन वे अभी भी विकास कर रहे हैं। यह ठीक उसी तरह है जब बाबर आजम पाकिस्तान के लिए जल्दी आउट हो जाते हैं तो विपक्षी गेंदबाजों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं और पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में दबाव महसूस होता है। पाकिस्तान को जीतने के लिए निचले और मध्य क्रम को आगे आना होगा। अगर भारत रोहित और विराट दोनों का विकेट जल्दी खो देता है, तो पाकिस्तान को फायदा हो सकता है।’
बता दे कि आज का मुकाबला पाकिस्तान के नजरिये से करो या फिर मरो कि स्थिति का है। पाकिस्तान कि टीम यह मैच हार जाती है तो उनके लिए सेमीफइनल का रास्ता मुश्किल हो जायगा।