देश-विदेश

Champions Trophy Semi Final Match: सेमीफाइनल के लिए हो जाएँ तैयार, इन चार टीमों के बिच होगी कड़ी टक्कर, देखें पूरा शेडूअल

Champions Trophy Semi Final : क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चार सेमीफइनलिस्ट टीमें मिल गई है। चैंपियंस ट्रॉफी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है । बता दे की 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शरुवात हुई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफइनल और फाइनल का शेडूअल
बता दे की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का नाम अब तय हो चुका है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, नूजीलैंड और साऊथ अफ्रीका के बिच अब कड़ाके की टक्कर होने वाली है।

पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में होगा। अनुमान लगाया जा रहा है अगर भारत फाइनल में पहुँचता है तो यह मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा या फिर पाकिस्तान में , लेकिन उसका वेन्यू अभी तक घोषित नहीं किया गया है।

8 टीमों के बिच हुई थी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जंग
अधिक जानकारी के लिए बता दे की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, मेजाबन पाकिस्तान के पास थी लेकिन इस बार वो एक भी मैच नहीं जीत पाई। इस टूर्नामेंट के लिए दो ग्रुप बनाये थे। दोनों में 2 -2 टॉप टीमों ने सेमीफइनल में जगह बनाई है।

कल होगा भारत और न्यूजीलैंड का मैच
वैसे तो दोनों टीमों के लिए महज यह मैच औपचारिकता है लेकिन फिर भी सेमीफइनल मैच में दोनों ही टीमें जित के साथ उतरना चाहेगी। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।अब 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मैच बचा है, जो दुबई में होगा।

बारिश से अफगानिस्तान की उमीदों पर फेरा पानी
अफगानिस्तान की टीम ने इस बार भी अच्छा खेल दिखाया था। अबकी बार वह ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीत कर सेमीफइनल में जगह बना सकती थी लेकिन बारिश की वजह से दोनों टीमों को एक एक अंक मिले। अच्छी रन रेट की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Related Articles

Back to top button