December 26, 2024

लोन वसूली के लिए घर पहुंचे बैंक अफसरों को बंधक बनाकर पीटा,दोबारा किश्त मांगने पर जान से खत्म करने की धमकी दी

maarpit

जबलपुर,31 अगस्त (इ खबर टुडे)। घर के लिए बैंक से लोन लेकर समय पर किस्त नहीं भरी। जब किस्त की वसूली के लिए बैंक अफसर गए तो कर्जदार ने अफसरों को बंधक बनाकर मारपीट की। कर्जदार के यहां वसूली करने पहुंचे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक और शाखा प्रबंधक को कर्जदार ने दुकान के भीतर बंधक बनाकर मारपीट की।

कर्जदार ने अधिकारियों के साथ जमकर अभद्रता की। घटना मंगलवार शाम की है। जांच के बाद बुधवार को ओमती पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ बंधक बनाने, अभद्रता करने, धमकी देने के अलावा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, शासकीय कर्मचारी को धमकाने और अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

ओमती पुलिस ने बताया कि रसल चौक हुनर ग्राफिक्स के संचालक कवलजीत सिंह चटबाल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गढ़ा शाखा से घर के लिए ऋण लिया था। सिंह द्वारा ऋण की किस्त जमा नहीं की जा रही थी। जिस पर गढ़ा ब्रांच के ब्रांच मैनेजर विवेक नामदेव रसल चौक िस्थत कवरजीत की दुकान हुनर ग्राफिक्स पहुंचे। जहां कवलजीत से किश्तों का भुगतान करने की बात कही।

दोबारा किश्त मांगने पर जान से खत्म करने की धमकी दी
कवलजीत ने बात नहीं सुनी, तो ब्रांच मैनेजर विवेक नामदेव ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय ग्वारीघाट रोड में पदस्थ मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार नायक को फोन लगाया। उसने कहा कि यदि वो आकर कर्जदार से बात करे ताे शायद उनकी बात मानकर किस्त जमा कर दे।

यह सुनकर अनिल कुमार भृत्य गुलाम खान और पीओ शाहिल मनवानी के साथ कवलजीत की रसल चौक िस्थत दुकान पहुंचे। मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार नायक और ब्रांच मैनेजर विवेक नामदेव दुकान के भीतर घुसे ही थे कि कवलजीत ने दुकान का शटर गिराया और दोनों अधिकारियाें को बंधक बना लिया। जिसके बाद कवलजीत ने दोनों से मारपीट की और दोबारा किश्त मांगने पर जान से खत्म करने की धमकी दी।

मदद के लिए लगाई गुहार
सेंट्रल बैंक के अफसरों को बंधक बनाकर पिटता देख साथ में आए भृत्य और पीओ ने तत्काल मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास के लोग वहां पहुंचे। तब तक ओमती थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds