December 23, 2024

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पूरा रेलवे स्टेशन उड़ाया, 14 पाक सैनिकों समेत 25 लोग मारे गये

kveta

इस्लामाबाद, 09 नवम्बर (इ खबर टुडे)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार (9 नवंबर 2024) को जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 14 पाकिस्तान सैनिकों समेत 25 लोग मारे गये और 40 से अधिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसका लक्ष्य पाकिस्तानी सेना थे।

इस घटना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई हैं और मामले की जांच में जुट गई है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया और तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। बुगती ने कहा कि इन हमलों लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक मौज़्ज़म जाह अंसारी ने कहा कि विस्फोट में अब तक 25 लोग मारे गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “इस हमले का निशाना इन्फैंट्री स्कूल के सैन्यकर्मी थे। घायलों में से कई की हालत गंभीर है।” उन्होंने बताया कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds